शिक्षा और शैक्षिक पध्द्तियाँ - शैक्षिक प्रबंधन और प्रशाशन - शैक्षिक अनुसंधान - Education and teaching methods
शिक्षा के अनेक संबंधित क्षेत्र एवं विषय हैं, जैसे, शिक्षा का इतिहास, शिक्षा का समाजशास्त्र, शिक्षा का मनोविज्ञान, शिक्षा-दर्शन, शिक्षण-विधियाँ, शिक्षा-तकनीकी, अध्यापक एवं छात्र, मूल्यांकन, मार्गदर्शन, शिक्षा के आर्थिक आधार, शिक्षा-प्रबंधन, शिक्षा की मूलभूत समस्याएँ आदि।
इन सभी क्षेत्रों में बदलते हुए परिवेश एवं परिवर्तित परिस्थितियों के अनुकूल वर्तमान ज्ञान के सत्यापन एवं वैधता-परीक्षण की निरंतर आवश्यकता बनी रहती है। यह कार्य शिक्षा-अनुसंधान के द्वारा ही सम्पन्न होता है। इस प्रकार शिक्षा-अनुसंधान शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान एवं पूर्वस्थित ज्ञान का परीक्षण एवं सत्यापन तथा नये ज्ञान का विकास करने की एक विधा, एक प्रक्रिया है।
शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में अनेक प्रकार की समस्याएँ समय-समय पर सामने आती हैं। उनके समाधान खोजना भी आवश्यक होता है। यह कार्य भी शिक्षा-अनुसंधान के द्वारा ही संभव होता है। इस दृष्टिकोण से शिक्षा-अनुसंधान शिक्षा की समस्याओं के समाधान प्राप्त करने की एक विशिष्ट प्रक्रिया है। शिक्षा-संबंधी अनेक अनुत्तरित प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने का माध्यम भी शिक्षा अनुसंधान है।
कितने ही विशेषज्ञों ने शिक्षा-अनुसंधान की परिभाषाएँ प्रस्तुत की हैं।
इन सभी क्षेत्रों में बदलते हुए परिवेश एवं परिवर्तित परिस्थितियों के अनुकूल वर्तमान ज्ञान के सत्यापन एवं वैधता-परीक्षण की निरंतर आवश्यकता बनी रहती है। यह कार्य शिक्षा-अनुसंधान के द्वारा ही सम्पन्न होता है। इस प्रकार शिक्षा-अनुसंधान शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान एवं पूर्वस्थित ज्ञान का परीक्षण एवं सत्यापन तथा नये ज्ञान का विकास करने की एक विधा, एक प्रक्रिया है।
शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में अनेक प्रकार की समस्याएँ समय-समय पर सामने आती हैं। उनके समाधान खोजना भी आवश्यक होता है। यह कार्य भी शिक्षा-अनुसंधान के द्वारा ही संभव होता है। इस दृष्टिकोण से शिक्षा-अनुसंधान शिक्षा की समस्याओं के समाधान प्राप्त करने की एक विशिष्ट प्रक्रिया है। शिक्षा-संबंधी अनेक अनुत्तरित प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने का माध्यम भी शिक्षा अनुसंधान है।
भिटनी (1954) के अनुसार, शिक्षा-अनुसंधान शिक्षा-क्षेत्र की समस्याओं के समाधान खोजने का प्रयास करता है तथा इस कार्य की पूर्ति हेतु उसमें वैज्ञानिक, दार्शनिक एवं समालोचनात्मक कल्पना-प्रधान चिंतन-विधियों का प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पद्धतियों को शिक्षा-क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए लागू करना शैक्षिक अनुसंधान कहलाता है।
कौरनेल का मानना है कि विद्यालय के बालकों, विद्यालयों, सामाजिक ढाँचे तथा सीखने वालों के लक्षणों एवं इनके बीच होने वाली अन्तर्क्रिया के विषय में क्रमबद्ध रूप से सूचनाएँ एकत्र करना शिक्षा-अनुसंधान है।
यूनेस्को के एक प्रकाशन के अनुसार, शिक्षा-अनुसंधान से तात्पर्य है उन सब प्रयासों से जो राज्य अथवा व्यक्ति अथवा संस्थाओं द्वारा किए जाते हैं तथा जिनका उद्देश्य शैक्षिक विधियों एवं शैक्षिक कार्यों में सुधार लाना होता है।
शिक्षण विज्ञान - वर्णमाला क्रम से
अअंतरराष्ट्रीय अध्ययन अकादमी अधिगम अधिगम अशक्तता अध्यापक शिक्षण अवाप्ति आआचार्य आचार्य राममूर्ति समिति आदर्शवाद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय आयुर्विज्ञान शिक्षा आसज्जा उउच्च शिक्षा उपकुलपति उपाध्याय एएकल विद्यालय एकल विद्यालय फाउंडेशन एकलव्य फ़ाउंडेशन एक्ज़ीक्यूटिव मास्टर डिग्री काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस एजूकेशनल कन्सल्टेंटस इंडिया लिमिटेड (एडसिल) एमआईटी का ओपेनकोर्सवेयर ऑऑप्टिकल शीट औऔपचारिक शिक्षा ककन्यागुरुकुल किशोरावस्था कुलपति कोठारी आयोग गगतिविधि आधारित शिक्षा छछत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर छात्रवृत्ति छात्र सूचना प्रणाली (स्टूडेंट इन्फॉर्मैशन सिस्टम) जजनशाला कार्यक्रम जीसैट-3 ज्ञान प्रबोधिनी ततकनीकी शिक्षा तुलनात्मक शिक्षा ददक्षिणा दयानंद एंग्लो वैदिक विद्यालय दिगन्तर दूर शिक्षा दूरस्थ शिक्षा द्विभाषिक शिक्षा ननारायण दास ग्रोवर निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा विधेयक, 2009 निरौपचारिक शिक्षा नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इनहैंस्ड लर्निंग नैतिक शिक्षा पपतंजलि योगपीठ ट्रस्ट पत्रकारिता में स्नातक केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पाठक पाठ्यविवरण पुस्तकालय प्रकृतिवाद (दर्शन) प्रधानाचार्य प्रयाग महिला विद्यापीठ प्राचीन उच्च-शिक्षा संस्थान प्रारंभिक शिक्षा प्रोफ़ेसर प्रौढ़ शिक्षा फफेसबुक बल्युप्रिन्ट बबधिर शिक्षा बालविकास बुनियादी शिक्षा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बौहाउस ब्लूम वर्गिकी |
भभारतीय चिकित्सा परिषद भारतीय जन संचार संस्थान भारतीय दलहन अनुसन्धान संस्थान भारतीय शिक्षाशास्त्रियों के विचार भारतीय शैक्षिक प्रशासन ममध्य प्रदेश राज्य ओपेन स्कूल, भोपाल महर्षि अरविन्द का शिक्षा दर्शन महात्मा गांधी का शिक्षा दर्शन मांटेसरी पद्धति माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश मुक्त अधिगम मुक्त विश्वविद्यालय मुक्त शिक्षा मुदालियर कमीशन यकस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना रराजीव गाँधी विद्यार्थी डिजीटल योजना राष्ट्रीय परीक्षण सेवा (भारत) राष्ट्रीय बाल भवन राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान राष्ट्रीय शिक्षा दिवस राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ललाला हंसराज लोकजुंबिश परियोजना वकर्म आधारित शिक्षा वर्धा शिक्षा योजना विज्ञान परियोजना विज्ञान मेला विज्ञान स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग में विद्या भारती विद्यालय अनुशासन केन्द्रीय विद्यालय विश्व शिक्षक दिवस विश्वकोषों की सूची विश्वज्ञानकोश विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (भारत) केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय वुड का आदेश पत्र वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग व्यावसायिक शिक्षा शशारीरिक शिक्षा शिक्षक शिक्षण विधियाँ शिक्षा शिक्षा का अधिकार शिक्षा का इतिहास शिक्षा का माध्यम शिक्षा गारंटी योजना शिक्षा दर्शन शिक्षा नीति अनौपचारिक शिक्षा शिक्षाकर्मी परियोजना शिक्षाशास्त्री शिक्षुता शिशुशिक्षा शैक्षिक अनुसंधान शैक्षिक मनोविज्ञान शैक्षिक विशिष्टीकरण शैक्षिक समाजशास्त्र शोध-प्रबन्ध श्यामपट सकेंद्रीय विद्यालय संगठन सरकारी विद्यालय सर्वशिक्षा अभियान सार्वजनिक विद्यालय साष्ट्रीय साक्षरता मिशन सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर सुपर-30 सैनिक शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्त्री शिक्षा स्नातकोत्तर स्नातकोत्तर डिग्री स्वयंपाठी स्वास्थ्य प्रशासन में स्नातकोत्तर हहण्टर आयोगहिन्दी विश्वकोश 76वां संविधान संशोधन अधिनियम (शिक्षा) |
---|