प्रश्नवाचक क्रियाविशेषण – परिभाषा, उदाहरण, भेद एवं अर्थ

परिभाषा

प्रश्न वाचक क्रियाविशेषण वे शब्द होते हैं जिनकी सहायता से हम प्रश्न करते है या जिनके योग से प्रश्न किए जाए प्रश्नवाचक क्रियाविशेषण कहलाते है।

उदाहरण

कदा, अथ् किम् , किमर्थम्, क्व / कुत्र, कुत:, कथम्, किम् आदि प्रश्नवाचक क्रियाविशेषण के उदाहरण हैं ।

कुछ प्रश्न वाचक क्रिया विशेषण एवं अर्थ

प्रश्नवाचक क्रियाविशेषण अर्थ
कदा कब
अथ् किम् हाँ तो क्या
किमर्थम् किसलिये
क्व / कुत्र कहाँ
कुत: कहाँ से
कथम् क्यों
किम् क्या