सार्थक शब्द
सार्थक शब्द वे होते है जो वाक्य मे प्रयोग करने पर खास अर्थ का बोध कराते है, तथा सार्थक शब्दो को ही पद कहा जाता है। उदाहरण के लिए- राम:, गच्छति → ये दोनों शब्द है ।
राम: गच्छति । → ये पद हुआ ।
इस उदाहरण मे दो पद हुए -- 'राम' और 'गच्छति' । 'राम:' सुबंत के अंतर्गत तथा 'गच्छति' तिङन्त के अंतर्गत आते है।व्याकरण में पतंजलि ने पदों का वर्गीकरण चार वर्गों में किया है -
चत्वारि पदजातानि नामाख्यातोपसर्गनिपाता: ।
अर्थात नाम, आख्यात, उपसर्ग, और निपात ये चार प्रकार के शब्द वर्ग है।